भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे T20I में बने 6 महारिकॉर्ड, कोहली-बुमराह ने किया कमाल
भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में
बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन
Trending
Virat Kohli in the Indore T20I:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 7, 2020
- Fastest to 1000 runs as captain in T20Is (30 innings)
- Became leading run-getter in Men's T20Is (2663 runs)
- 2nd captain with 5000 runs in Twenty20s (5016 runs)#INDvSL
कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 30 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 31 पारियों में ये कारनामा किया था।
श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह भारत की 12वीं जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
बतौर कप्तान 5000 रन
टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 5000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं।