IND vs SL: कोहली ने रचा इतिहास, दूसरे टी-20 में तूफानी पारी से बनाए 2 विराट रिकॉर्ड
8 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में ऑलराउंड खेल के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली
8 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में ऑलराउंड खेल के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में 1 चौके औऱ 2 छक्कों की दम पर नाबाद 30 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Trending
सबसे ज्यादा रन
रनमशीन विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। इस पारी के बाद उनके 2663 रन हो गए हैं। इस मामले में वह साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से आगे निकले, जिन्होंने अब तक 2633 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन
कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 30 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 31 पारियों में ये कारनामा किया था।
Fastest to 1,000 T20I runs as a captain - by innings:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 7, 2020
30 - VIRAT KOHLI*
31 - Faf du Plessis
36 - Kane Williamson
42 - Eoin Morgan
54 - William Porterfield
57 - MS Dhoni #INDvSL
बता दें कि कोहली बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के छठे कप्तान हैं।