स्मृति मंधाना का पहला विकेट कैसे ख़ास था- दुनिया की कुछ ख़ास 'गलत पैर' गेंदबाज की अजीब बिरादरी में से एक हैं
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 3 वनडे इंटरनेशनल की सीरीज में भारत की 3-0 से जीत में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Wicket) की शानदार बल्लेबाजी की जितनी चर्चा हुई (343 रन), लगभग उतनी ही सीरीज में उन के प्रोफाइल में जुड़े
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 3 वनडे इंटरनेशनल की सीरीज में भारत की 3-0 से जीत में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Wicket) की शानदार बल्लेबाजी की जितनी चर्चा हुई (343 रन), लगभग उतनी ही सीरीज में उन के प्रोफाइल में जुड़े एक नए पेज की- गेंदबाजी। दूसरे वनडे में, यानि कि इंटरनेशनल डेब्यू से 10 साल से भी ज्यादा के बाद और अपने 223वें इंटरनेशनल में, पहली बार गेंदबाजी की- 2 ओवर जिसमें विकेट भी लिया। क्या आपने उन की गेंदबाजी की एक खासियत को देखा- भारत की ये नंबर 18 खिलाड़ी 'गलत पैर (रॉंग फुट- Wrong Foot) से इनस्विंग' करती है। और भी मजेदार बात ये कि उनके फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एक और समानता निकल आई- न सिर्फ दोनों का जर्सी नंबर 18 है, विराट भी 'गलत पैर' से गेंदबाजी करते हैं।
Trending