आगामी 15 सितम्बर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली हैं। इसके मद्देनजर सिलेक्टर्स 1 सितंबर को भारतीय टीम का एलान करेगी। ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं।
मनीष पांडे
मनीष पांडे ने बीते आईपीएल में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया था। लेकिन उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए फॉर्म में वापसी की। हाल ही में चतुष्कोणिय सीरीज में उन्होंने इंडिया ए के लिए मैचों की 4 पारियों में कुल 306 रन बनाएं हैं जिसमें 1 शतक तथा 2 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले 10 घरेलू मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 97. 75 रहा है। इस प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। साथ ही वह भारत के बल्लेबाजी लाइनअप में चौथे नंबर के बल्लेबाज की कमी पूरी कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने घरेलू मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया हैं। पिछले 4 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक के मदद से कुल 187 रन बनाए हैं। ऐसे में चयनकर्ता एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज के तौर पर इनके नाम पर विचार कर सकते हैं। गौरतलब है कि मयंक ने साल 2017-18 के सीजन की शुरुआत से अभी तक घरेलू मैचों में 7 शतक तथा 5 अर्धशतक लगाए हैं।


