d'arcy short (Google Search)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डी’अार्सी शॉर्ट आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
जन्मस्थल व पूरा नाम
डी’अर्सी शॉर्ट का जन्म 9 अगस्त 1990 को ऑस्ट्रलिया के कैथरीन में हुआ हैं। इनका पूरा नाम डी’अार्सी जॉन मैथ्यू शार्ट है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
डी’अार्सी शार्ट ने साल 2018 बिग बैश टी20 लीग में 5 अर्धशतक और 1 शतक के मदद से कुल 578 रन बनाए जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हें "मैन ऑफ थे टूर्नामेंट के अवॉर्ड" से नवाजा गया था।