जानिए वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी'आर्सी शॉर्ट से जुड़ी दिलचस्प बातें
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डी’अार्सी शॉर्ट आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। जन्मस्थल व पूरा नाम डी’अर्सी शॉर्ट का जन्म 9 अगस्त 1990
फिंच के साथ बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
Trending
डी’अार्सी शार्ट और फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए टी20 मैच के दौरान पहले विकेट के लिए 223 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। यह पार्टनरशीप किसी भी विकेट लिए टी20 मैचों में सबसे बड़ी पार्टनरशीप रही।
लॉर्ड्स के मैदान पर मिला यह अवार्ड
साल 2009 में शॉर्ट का चयन ऑस्ट्रलिया के घरेलू टीम में हुआ जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के सरजमी पर मैच खेलने थे। शॉर्ट ने उन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें साल 2011 में "लॉर्ड्स टैवनर्स" इन्डिजनस क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का अवार्ड मिला।