'बेल्स स्वाइप करो और विकेट लो', बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ये टोटका या कहो फॉर्मूला खूब बवाल कर रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऐसा करके ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को परेशान किया है और अब मिचेल स्टार्क (Mohammed Siraj) भी ये तरकीब अपनाते दिखे हैं। खास बात ये है कि इसका मेजबानों को भी फायदा मिला है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मेलबर्न टेस्ट का एक वीडियो साझा किया है जिसमें मिचेल स्टार्क भारतीय खिलाड़ियों के साथ माइंड गेम खेलते हुए बेल्स स्वाइप करते नज़र आए। ये पूरी घटना भारतीय टीम की पहली इनिंग के 64वें ओवर के बाद देखने को मिली। मिचेल स्टार्क ने अपना 17वां ओवर पूरा किया था जिसके बाद वो स्टंप के ऊपर रखे बेल्स की जगह आपस में बदलते दिखे।
इसके बाद जो हुआ वो कमाल था। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला ओवर करने आए नाथन लियोन को ओवर की पांचवीं बॉल पर रविंद्र जडेजा का विकेट मिल गया। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार्क के टोटके के बाद अगले ओवर में नाथन लियोन अपनी फिरकी में रविंद्र जडेजा को फंसा लेते हैं और उनके पैड पर बॉल मारकर उन्हें LBW आउट कर देते हैं। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#Australia follows the bail swapping ritual, and it pays off instantly! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/1mAPvyNY6w
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024