पापा ने छोड़ी नौकरी, रिश्तेदारों ने मारे ताने; रुला देगी नीतिश कुमार रेड्डी की कहानी (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। रेड्डी ने 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर करोड़ों देशवासियों को झूमने का मौका दे दिया। उनके इस शतक को देखने के लिए उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी स्टेडियम में मौजूद थे और अपने बेटे को ये शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए देख वो काफी इमोशनल भी दिखे।
नीतीश कुमार रेड्डी को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता की भूमिका काफी अहम रही है और आज अपने बेटे को अपनी आंखों के सामने शतक लगाता देख उन्हें ये जरूर महसूस हुआ होगा कि उनकी सालों की तपस्या पूरी हो गई। अगर आप रेड्डी की कहानी नहीं जानते हैं तो चलिए आपको उनके पिता के और उनके संघर्ष की कहानी बताते हैं।
नीतीश रेड्डी के पिता का संघर्ष