धोनी ने टेस्ट में बनाये हैं कई दिलचस्स रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए होगा मुश्किल
धोनी ने टेस्ट मैचों बनाये हैं कई दिलचस्स रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। आईए जानते हैं► देखिए कैसे धोनी ने अपने 500वें इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से जीता फैन्स का दिल
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज: लंबे- लंबे गगनचुंम्बी छक्के मारने वाले धोनी के नाम टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। धोनी ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 78 छक्के जमाए हैं तो वही वीरेंद्र सहवाग ने कुल 91 छक्के लगाए हैं।
बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक - महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 शतक लगाए हैं जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा शतक है। धोनी के बाद सय्यद किरमानी, फ़ारूख इंजीनियर और बीके कुंद्रन ने अपने टेस्ट करियर में 2-2 शतक लगाए हैं।
Trending
एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर- धोनी ने साल 2009 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में 6 कैच पकड़ कर किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनानें का कमाल कर दिखाया।