धोनी ने टेस्ट में बनाये हैं कई दिलचस्स रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए होगा मुश्किल
धोनी ने टेस्ट मैचों बनाये हैं कई दिलचस्स रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। आईए जानते हैं► देखिए कैसे धोनी ने अपने 500वें इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से जीता फैन्स का दिल
धोनी ने टेस्ट मैचों बनाये हैं कई दिलचस्स रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। आईए जानते हैं► देखिए कैसे धोनी ने अपने 500वें इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से जीता फैन्स का दिल VIDEO
सबसे सफल भारतीय कप्तान - अनिल कुंबले ने जब टेस्ट से संन्यास लिया तो धोनी भारतीय टीम के कप्तान बने और उन्होंने भारत को वनडे और टी 20 के बाद टेस्ट मैचों में भी ऊँचाइयों पर पहुंचाया। धोनी के कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा। धोनी ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 21 टेस्ट मैच जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने कप्तानी में भारत के लिए कुल 27 मैच जितवाए।
Trending
भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे जयादा टेस्ट मैच खेला - धोनी ने भारत के लिए एक लंबे समय तक टेस्ट मैचों में नेतृत्व किया और इस दौरान उन्होंने भारत के लिए अपने करियर में कुल 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें 60 मैचों में वह बतौर कप्तान टीम का हिस्सा रहे। धोनी के बाद सौरव गांगुली ने भारत के लिए कुल 49 मैचों में कप्तानी की है।