Graeme-Smith (© CRICKETNMORE)
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ग्रीम स्मिथ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्मिथ का जन्म 1 फरवरी साल 1981 को साउथ अफ्रीका के जोहन्सबर्ग में हुआ हैं। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
सबसे युवा कप्तान
ग्रीम स्मिथ जब 22 साल 82 दिन के थे और जब उन्होंने बस 8 टेस्ट मैच खेले थे तब स्मिथ को साउथ अफ्रीका की कप्तानी सौंपी गई। तब स्मिथ साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले सबसे युवा तथा पूरे वर्ल्ड में चौथे सबसे युवा कप्तान बनें।