Advertisement

बर्थडे स्पेशल: श्रीलंका का वो विस्फोटक बल्लेबाज जिसको कहा जाता है छोटा जयसूर्या, जीता है सबका दिल

श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम में जयवर्धने, संगाकारा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास के बाद कुसल ने टीम की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला हैं। आइये उनके जन्मदिन के

Advertisement
Kusal Perera
Kusal Perera (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2018 • 04:35 PM

संगाकारा के चोटिल होने का फायदा मिला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2018 • 04:35 PM

साल 2013 में इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा चोटिल हो गए। उनकी जगह परेरा को एडिलेड के मैदान पर वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और मैच में उन्होंने तबातोड़ 14 रन बनाते हुए थिरिमाने के साथ श्रीलंका को आसान जीत दिलाई।

Trending

घरेलू मैचों में रिकॉर्डतोड़ पारी

मार्च 2013 में कुसल परेरा ने घरेलू मैचों में कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सरकेन्स के खिलाफ 275 गेंदों में 336 रनों की बेजोड़ पारी खेली। इस पारी में परेरा ने 14 गगनचुंबी छक्के तो वही 29 शानदार दर्शनीय चौके लगाए। 336 रनों की यह पारी श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा घरेलू मैचों में खेली गई सबसे बड़ी पारी हैं।

टेस्ट डेब्यू में बनाया रिकॉर्ड

कुसल परेरा ने सितंबर साल 2015 में भारत के खिलाफ कोलोंबो के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 55 रन तो वही दूसरी पारी में 70 रनों की पारी खेली। परेरा टेस्ट मैचों में डेब्यू करते हुए भारत के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने।
 

Advertisement


TAGS
Advertisement