India vs Australia 4th Test Day 1 Highlights: भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन (26 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही। सैम कोनस्टास और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की तूफानी साझेदारी की। डेब्यू मैच खेल रहे कोनस्टास ने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली।
कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़कर नील हार्वे का रिकॉर्ड तोड़ा। हार्वे ने 1948 में मेलबर्न में ही खेले गए टेस्ट मैच में 19 साल 121 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।