जब सुनिल गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से अपने बाल कटवाए, हैरान रह गया था क्रिकेट वर्ल्ड
टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर ने अपने जमाने में जिस तरह से एक से बढ़कर एक पारी खेली उसे शायद शब्दों में बयां नहीं कर सकते। लिटिल मास्टर
फिल्मों में भी किया है काम
सुनील गवास्कर क्रिकेट के मैदान से हटकर फ़िल्मी परदे पर भी नजर आये। उन्होंने ''सेवाली प्रेमाची '' नामक एक मराठी मूवी में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया है। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म ''मालामाल'' में भी एक एक छोटे से रोल में नजर आये थे।
Trending
सुनील गावस्कर ने अभिनय के अलावा संगीत में अपना हाथ आजमाते हुए एक प्रसिद्ध मराठी गाना ''यादुनी माधे थंबेला वेल कोनाला'' में अपनी आवाज दी है।
मैदान पर अंपायर से कटवाए अपने बाल - सुनील गवास्कर को साल 1974 में इंग्लैंड दौरे पर ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के दौरान जब बल्लेबाजी करते वक्त उन्हें लगा की बड़े -बड़े बालों के कारण उन्हें गेंद देखने में परेशानी हो रही है तब उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर डिकी बर्ड से अपने बाल कटवाए। तब डीकी ने गेंद का धागा काटने वाली कैची से उनके बाल काटे और मन में बुदबुदाते हुए कहा की ''पता नहीं आजकल अंपायर को क्या- क्या करना पड़ रहा है।