जब सुनिल गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से अपने बाल कटवाए, हैरान रह गया था क्रिकेट वर्ल्ड
टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर ने अपने जमाने में जिस तरह से एक से बढ़कर एक पारी खेली उसे शायद शब्दों में बयां नहीं कर सकते। लिटिल मास्टर
गवास्कर का पूरा परिवार क्रिकेटरों से भरा हुआ
सुनील गावस्कर अपने परिवार से इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि उनसे पहले उनके मामा माधव मंत्री ने भी भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उनके बेटे रोहन गावस्कर ने भी भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेलने का गौरव प्राप्त किया है। यहां तक की उनके साले जीआर विश्वनाथ भी भारत के लिए खेल चूके हैं।इतना ही नहीं उनकी बहन नूतन भारतीय महिला क्रिकेट क्लब की तरफ से किकेट खेल चुकी हैं।
पहलवानी का शौक था लेकिन बन गए क्रिकेटर - सुनील गवास्कर ने कभी सोचा नहीं था की वो क्रिकेटर बनेंगे क्योंकि उन्हें पहलवानी करने का शौक था और तब वो भारत के मशहूर पहलवान मारुति वडार के बहुत बड़े फैन थे। गावस्कर को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी अपने मामा माधव मंत्री को देख के लगा।
Trending