आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स के गलती में शशांक सिंह को खरीदने का किस्सा सब ने पढ़ा पर आईपीएल में गलत पहचान का एक अनोखा किस्सा और भी है। यूं तो आईपीएल 2024 की ऑक्शन की कई खबर चर्चा में रहीं पर सबसे मजेदार किस्सा है पंजाब किंग्स के एक गलत खिलाड़ी को खरीदने का है। अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह (छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर) को ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा 20 लाख रुपये में पर कुछ ही क्षण में कह दिया कि गलत पहचान की वजह से उन्हें खरीद लिया है और कहा कि खरीद का ये फैसला बदले। आईपीएल ऑक्शन में बिड मुकाबले के दौरान रकम पर गलतफहमी, बिड वापस लेना, बिना बिके खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में वापस लाने जैसे कई किस्से हैं पर यहां तो खरीद को बदलने का मामला बन गया। ऑक्शनर ने फैसला न बदला। अब भले ही पंजाब किंग्स वाले शशांक के स्वागत में चाहे जो कहते रहें- सब जानते हैं कि वे क्या चाहते थे?
वैसे मजेदार बात ये है कि आईपीएल में खिलाड़ी को गलत पहचानने का एक किसा और भी है। वह तो बड़ा अनोखा है और सभी मानते हैं कि उस किस्से ने एक बेहतर टेलेंट वाले खिलाड़ी का क्रिकेट करियर बर्बाद कर दिया। चलिए आपको बताते हैं कि क्या हुआ था आईपीएल 2017 की ऑक्शन में?
ऑक्शन में अनकैप्ड लिस्ट में एक नाम : 25 साल के हरप्रीत सिंह।