varun chakravarthy (Google Search)
आईपीएल के 12वें सीजन में टीमों ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेलते हुए उन्हें भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से इस सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस को भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में।
वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ की भारी भरकम रकम मे खरीदा है। वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग मदुराई पैंथर्स को चैंपियन बनवाने में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने 20.88 की औसत से 10 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाएं थे। आईपीएल की नीलामी में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद वरुण एक चर्चा का विषय रहे थे और ये आगामी टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाजी से तहलका मचा सकते हैं।


