Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2019 में इन चार खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

आईपीएल के 12वें सीजन में टीमों ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेलते हुए उन्हें भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से इस सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस को भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 22, 2019 • 10:50 AM
varun chakravarthy
varun chakravarthy (Google Search)
Advertisement

आईपीएल के 12वें सीजन में टीमों ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेलते हुए उन्हें भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से इस सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस को भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में। 

वरुण चक्रवर्ती

Trending


मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ की भारी भरकम रकम मे खरीदा है। वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग मदुराई पैंथर्स को चैंपियन बनवाने में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने 20.88 की औसत से 10 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाएं थे। आईपीएल की नीलामी में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद वरुण एक चर्चा का विषय रहे थे और ये आगामी टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाजी से तहलका मचा सकते हैं।

कृष्णपा गौतम

पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपनी किफायती गेंदबाजी और निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियों में आने वाले कर्नाटक के कृष्णपा गौतम इस बार फिर आईपीएल में कमाल करने को तैयार है। उन्होंने तब राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपने इस फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कुल 34 विकेट अपने नाम किये हैं। इस बार भी राजस्थान की टीम को उनसे एक बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

शिवम दुबे

मुंबई के तरफ से घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले शिवम दुबे को इस साल आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने करोड़ रुपये में खरीदा हैं। 25 वर्षीय शिवम एक बैटिंग ऑलराउंडर है। ये कर्नाटक के खिलाफ हुए एक रणजी मैच में 7 विकेट चटकाने तथा बड़ौदा के खिलाफ मैच में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने के बाद सुर्खियों में आये । ये देखना दिलचस्प होगा कि शिवम इस बार विराट कोहली वाली टीम के लिए क्या कारनामा करते है।

प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल के 12 वें सीजन की नीलामी में कई युवा खिलाड़ी में एक नाम पटियाला के 17 वर्षीय प्रभसिमरन सिंह का भी हैं। प्रभसिमरण सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ में खरीदा हैं। इन्होंने पिछले साल अंडर 19 एशिया कप फाइनल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 37 गेंदों में 65 रन बनाए थे। इसके अलावा इन्होंने डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में अमृतसर के खिलाफ 298 रनों की शानदार पारी खेली हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement