IPL Special: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टॉप-5 टीमें, जानें किसके फैंस का है दबदबा
साल 2021 में आईपीएल की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी जहां 8 टीमों के बीच एक बार फिर दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग की ट्रॉफी के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा। इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा और
2) चेन्नई सुपर किंग्स
Trending
आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम और भारत के हर कोने में पसंद की जाने वाली टीमों से एक है महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है। यह कहना गलत नहीं होगा की लोगों के बीच धोनी की दीवानीगी ने इसके फैन पावर में चार चांद लगाए और सभी सोशल मीडिया पर करीब 24.6 मिलियन फॉलोवर्स है। अगर अलग-अलग देखें तो फेसबुक पर सीएसके के 12 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन और ट्विटर पर 6.4 मिलियन दर्श्कों का जमावड़ा है।
1) मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार खिताब उठाया है। टीम में पहले सचिन जैसे दिग्गज और बाद में पांड्या, पोलार्ड और, बुमराह और खुद रोहित जैसे स्टार खिलाड़ियों के होने से इसके फैन फॉलोविंग में लगातार इजाफा आया है। सभी सोशल मीडिया की बात करें तो कुल 25.5 मिलियन दर्शक मुंबई को फॉलो करते है। सिर्फ फेसबुक की बात की जाए तो 13 मिलियन फॉलोवर टीम के स्टारडम में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 6.3 और ट्विटर पर टीम के कुल 6.2 मिलियन फॉलोवर है।