Cricket Image for भारत-न्यूजीलैंड में से कौन जीतेगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, यूसुफ पठान (Image Source: Google)
टीम इंडिया के इंग्लैंड को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है और खिताबी मुकाबले में जो भी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्र्दशन करेगी, उसे जीत मिलेगी।
यूसुफ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए यहां आए हुए हैं। वह इंडिया लेजेंड्स टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत सकता है। इस पर यूसुफ ने आईएएनएस से कहा, "किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि होती है और जो टीम खिताबी मुकाबले के पांच दिन बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे जीत मिलेगी।"