IPL 2024 CSK vs RCB Stats Preview MS Dhoni Virat Kohli on the verge of creating history (Image Source: Google)
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें धोनी के धुरंधरों ने 20 में जीत दर्ज की है। वहीं आरसीबी ने 10 मैच जीते हैं और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में एमएस धोनी और विराट कोहली कुछ खास रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए जानते हैं।
विराट कोहली के 12000 रन
विराट कोहली अगर इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।