Advertisement

IPL 2024: धोनी-कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर, CSK vs RCB की टक्कर में दोनों बना सकते हैं 6 महारिकॉर्ड

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें धोनी के धुरंधरों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 20, 2024 • 16:07 PM
IPL 2024 CSK vs RCB Stats Preview MS Dhoni Virat Kohli on the verge of creating history 
IPL 2024 CSK vs RCB Stats Preview MS Dhoni Virat Kohli on the verge of creating history  (Image Source: Google)
Advertisement

विराट कोहली के 12000 रन

विराट कोहली अगर इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

Trending


आईपीएल में 650 चौके

आईपीएल में 650 चौके पूरे करने के लिए कोहली को 7 चौके जड़ने की दरकार है। इस टूर्नामेट के इतिहास में फिलहाल शिखर धवन ही यह मुकाम हासिल कर पाएंगे। धवन अभी तक आईपीएल में 750 चौके जड़ चुके हैं।

बतौर भारतीय सबसे ज्यादा अर्धशतक

कोहली अगर अर्धशतक जड़ लेते हैं तो बतौर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल दोनों 50-50 अर्धशतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।  

इसके अलावा कोहली (99) टी-20 में 100 पचास प्लस स्कोर भी पूरे सक सकते हैं, फिलहा क्रिस गेल (110) और डेविड वॉर्नर (109) की इस आकंड़े तक पहुंचे हैं। 

उथ्प्पा से आगे आ सकते हैं धोनी

2 रन बनाते ही एमएस धोनी टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा से आगे निकलकर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। धोनी ने इस फॉर्मेट में खेले गए 377 मैच की 331 पारियों मे 7271 रन बनाए हैं। वहीं संन्यास ले चुके उथप्पा ने 291 टी-20 मैच की 282 पारियों में 7272 रन बनाए थे।

थाला के पास रैना को पछाड़ने का मौका

Also Read: Live Score

धोनी भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जडने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़ सकते है। फिलहाल धोनी और रैना 325 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (487) पहले और विराट कोहली (371) दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
 



Cricket Scorecard

Advertisement