जब सुनील गावस्कर ने वनडे में खेली सबसे खराब पारी, जिसने तोड़ दिया था फैन्स का दिल Images (Twitter)
7 जून, 2018 (CRICKETNMORE)। 7 जून 1975 में भारत के महान सुनील गावस्कर ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली थी जिसे वो अपने यादों से मिटा देना चाहेंगे।
वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जहां इंग्लैंड की टीम ने 60 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे जिसमें इंग्लैंड बल्लेबाज डेनिस अमीस ने शानदार 147 गेंद पर 137 रन बनाए थे और साथ ही कीथ फ्लेचर ने 68 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में अब भारत को तेज गति से रन बनाकर मैच जीतना था। लेकिन भारत के महान सुनील गावस्कर ने वनडे क्रिकेट की एक ऐसी पारी खेली जो बेहद ही शर्मनाक थी।