Lasith Malinga Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा 28 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। मलिंगा वर्ल्ड क्रिकेट में अपने अजीबोगरीब खतरनाक गेंदबाजी एक्शन के लिये मशहूर है। मलिंगा के पिता एक बस मैकैनिक थे और इस गेंदबाज का जन्म श्रीलंका के रथगामा में हुआ है।
मलिंगा अपने गांव के किनारे तट पर क्रिकेट खेला करते थे और तब वहां उनके अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चंपक रामनायके की नजर पड़ी। बाद में उन्होंने मलिंगा को गॉल क्रिकेट क्लब में बुलाया। वही से मलिंगा के गेंदबाज बनने की कहानी शुरू हुई।
28 अगस्त 1983 को श्रीलंका के गॉल में पैदा हुए लसिथ मलिंगा के बारे में आइये जानते है कुछ दिलचस्प बातें।