लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने वाले 9 भारतीय, एक बल्लेबाज अभी भी इंग्लैंड दौरे पर शामिल
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाना वाला यह मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए एक शानदार अनुभव होता है। टेस्ट क्रिकेट में यहां
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाना वाला यह मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए एक शानदार अनुभव होता है। टेस्ट क्रिकेट में यहां किसी भी गेंदबाज का पांच विकेट निकालना या किसी भी बल्लेबाज का शतक जमाना किसी जादू से कम नहीं होता।
अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करे तो लॉर्ड्स के मैदान पर अभी तक कुल 9 भारतीयों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया है। एक नजर डालते है उनकी लिस्ट पर -
Trending
1) अजिंक्य रहाणे - लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे लेटेस्ट शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे का नाम है और वो अभी टीम के साथ बने हुए है। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के
खिलाफ 154 गेंद में 103 रनों की पारी खेली थी।
10) राहुल द्रविड़ - टीम के पूर्व शानदार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 2011 में इस मैदान पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।
9) अजित अगरकर - भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने साल 2002 में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 109 रन बनाए थे।
8) सौरव गांगुली - साल 1996 में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर 301 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी।
7) मोहम्मद अजहरुद्दीन - भारत के पूर्व कप्तान व शानदार बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में इस मैदान पर 121 रनों की पारी खेली थी।
6) रवि शास्त्री - वर्तमान में भारतीय टीम के कोच और टीम कर पूर्व शानदार बल्लेबाज रवि शास्त्री ने साल 1990 में ही लॉर्ड्स के मैदान पर 100 रन बनाए थे।
5) दिलीप वेंगसरकर - भारत के शानदार पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने साल 1986 में लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। यह इस ऐतिहासिक मैदान पर इस पूर्व बल्लेबाज का तीसरा शतक था। खास बात यह है कि इस बल्लेबाज ने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 3 शतक जमाये है।
4) दिलीप वेंगसरकर - साल 1982 में दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा शतक जमाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 264 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 157 रन बनाए।
3) गुडप्पा विश्वनाथ - भारत के पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1979 में इस मैदान पर शानदार 113 रनों की पारी खेली थी।
2) दिलीप वेंगसरकर - साल 1979 में दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने पारी में 295 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 103 रन बनाए।
1) वीनू मांकड़ - भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ इस मैदान पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय थे। साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार 184 रन बनाए थे। यह लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है।