क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता 60 के दशक से चला आ रहा है। ग्लैमर ने बॉलीवुड और क्रिकेट के स्टार्स को हमेशा साथ में जोड़े रखा है। मशहूर क्रिकेटर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगौर से शुरू हुई क्रिकेट और बॉलीवुड की इनिंग्स अब भी जारी है। 60 के दशक के बाद से कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच कई अफेयर हुए। कुछ नॉटआउट रहे तो कुछ क्लीन बोल्ड हो गए।
शर्मिला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी का रिलेशन अब तक क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स का सबसे बेस्ट रिलेशन रहा है। ये रिलेशनशिप ही क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स के पहले अफेयर के तौर पर जाना जाता है। दोनों की मुलाकात 1965 में दिल्ली में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उस टाईम एक फिल्म की शूटिंग के लिए शर्मिला दिल्ली में मौजूद थी और मंसूर भी दिल्ली में ही थे। मिलने के कुछ दिनों के बाद मंसूर पटौदी ने शर्मिला टैगौर को एक रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किया था जो कि उस समय एक बड़ा गिफ्ट माना जाता था।
टाईगर पटौदी के नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला उस समय एक दूसरे से मिले, जब दोनों अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में थे। टाईगर पटौदी कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के सबसे यंग कप्तान बने थे और शर्मिला एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थी। इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी दोनों ने एक दूसरे के साथ टाईम निकाला।