Advertisement

आईपीएल में ये रहे हैं रनों के राजा

आईपीएल अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में काफी मशहूर है। आईपीएल के हर सीजन में किसी न किसी टीम में से एक नया हीरो निकलकर आता है

Advertisement
Orange cap winners in IPL
Orange cap winners in IPL ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 07, 2015 • 10:21 AM

आईपीएल अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में काफी मशहूर है। आईपीएल के हर सीजन में किसी न किसी टीम में से एक नया हीरो निकलकर आता है जो अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाकर अपनी टीम को बड़े और अहम मौकों पर जीत हासिल कराता है। आईपीएल हर साल ऐसे शानदार खिलाड़ियों के बेहतरीन बल्लेबाजी के हुनर को ऑरेंज कैप से नवाजता है। पेश हैं आईपीएल के पिछले सात सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 07, 2015 • 10:21 AM

आईपील 2008  

Trending

शॉन मार्श- 616 रन, 11 पारी, औसत-68.44, उच्च स्कोर-115, शतक-1, हाफ सेंचुरी-5

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल के पहले सीजन में शानदार बल्लेबाजी से अपनी पहचान को क्रिकेट वर्ल्ड में स्थापित कर दिया। बाऐं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श की ख्याती को बढ़ाने में आईपीएल में खास भूमिका निभाई थी।


आईपीएल 2009

मैथ्यू हेडन: 572 रन, 12 पारी, औसत-52, उच्च स्कोर-89, शतक-0, हाफ सेंचुरी-5

144.81 की स्ट्राइक रेट के साथ मैथ्यू हेडन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चेन्नई की टीम को आईपीएल 2009 में मजबूत अधार प्रदान किया था। 


आईपीएल 2010

सचिन तेंदुलकर  : 618 रन, 15 पारी, औसत- 47.53, उच्च स्कोर-89*, शतक-0, हाफ सेंचुरी-5

सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज ने 2010 के आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन को हमेशा के लिए अमर कर दिया। मुंबई इंडियंस के तरफ से अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के झूमने का मौका देकर मास्टर ब्लास्टर ने आईपीएल की गरिमा पर चार चांद लगा दिए थे।


आईपीएल 2011

क्रिस गेल : 608 रन, 12 पारी, औसत-67.55, उच्च स्कोर-107, शतक-2, हाफ सेंचुरी-3

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी बल्लेबाजी के आंधी से आईपीएल में रनों के आंधी लाकर क्रिकेट के चाहनें वालो को कई बार रोमांच के सागर में गोते लगाने के लिए मजबूर किया था। 2011 के आईपीएल सीजन में गेल ने अपने बल्ले से लगभग 185.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।


आईपीएल 2012

क्रिस गेल : 733 रन, 14 पारी, औसत-61.08, उच्च स्कोर-128, शतक-1, हाफ सेंचुरी-7

2011 की ही तरह इस बार के आईपीएल में भी क्रिस गेल ने अपना रौद्र रूप दिखाकर गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दर्शकों में रोमांचित कर दिया था । 2012 के आईपीएल में क्रिस गेल ने 58 छक्के जड़कर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। 49 % प्रतिशत स्कोर गेल ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे।


आईपीएल 2013

माइकल हसी : 733 रन, 17 पारी, औसत-52.35, उच्च स्कोर-95, शतक-0, हाफ सेंचुरी-6

मिस्टर क्रिकेट से अपने नाम को सजाने वाले माइकल हसी के लिए 2013 का आईपीएल सबसे बेहतरीन रहा। हर एक मैच में अपने बल्ले से रनों की बारिश से चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


आईपीएल 2014

रॉबिन उथप्पा : 660 रन, 16 पारी, औसत-44, उच्च स्कोर-83, शतक-0, हाफ सेंचुरी-5

2014 में कोलकाता की शुरूआत शुरू के मैचों में खराब रही पर आगे के मैचों में शानदार वापसी कर के कोलकाता की टीम किसी चमत्कार की तरह विजेता भी बन गई। कोलकाता नाइटराइडर्स के  परफॉर्मंस में हैरतंगेज बदलाव के पीछे सिर्फ रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी का ही करिश्मा था। रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल खिताब जितानें  में अहम भूमिका निभाई थी। 


(CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement