Rashid Patel Attacks Raman Lamba With Stump in Duleep Trophy Final (Image Source: )
कई जानकार इसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में हुई हाथापाई की सबसे घिनौनी घटना कहते हैं। ये 1990-91 में जमशेदपुर में दलीप ट्रॉफी फाइनल में टेस्ट खिलाड़ी राशिद पटेल और रमन लांबा के बीच मारपीट का किस्सा है। दोनों के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद गेंदबाज राशिद ने स्टंप उखाड़ कर लांबा को मारने की कोशिश की तो लांबा खुद को बचाने की दलील पर बैट ले उनकी ओर दौड़े। ऐसे लग रहा था मानो कोई तलवारबाजी का मुकाबला चल रहा हो। भारतीय क्रिकेट के सबसे शर्मनाक किस्सों में से एक है ये और शामिल दोनों खिलाड़ियों पर लंबा बैन लगा। आइए सीधे उस मैच पर चलते हैं :
मैच : नार्थ जोन बनाम वेस्ट जोन, दलीप ट्रॉफी फाइनल, जमशेदपुर, 25-29 जनवरी 1991
नार्थ जोन 729/9 पारी घोषित (रमन लांबा 180, मनोज प्रभाकर 143, कपिल देव 119, चेतन मांकड़ 3-111) और 59/0