IND vs SA: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 5 महारिकॉर्ड
डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में
जडेजा के नाम यह रिकॉर्ड
जडेजा भारत के तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है। उन्होंने यह कारनामा 44 मैचों में किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था जिन्होंने 46 मैचों में 200 विकेट हासिल किए थे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 37 टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया था।
Trending
अश्विन ने किया ये कारनामा
रविचंद्रन अश्विन अब तक इस पारी में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27वीं बार ये कारनामा किया है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।