IND vs SA: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 5 महारिकॉर्ड
डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में
9 साल बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का शतक
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली। यह 9 सालों में पहला मौका है जब किसी अफ्रीकी बल्लेबाज ने भारतीय जमीन पर टेस्ट मैचों में शतक लगाया है। इससे पहले हाशिम अमला ने साल 2010 में शतक जड़ा था।
Trending
डीन एल्गर के नाम अनोखा रिकॉर्ड
डीन एल्गर अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दो मैचों में जीरो पर ऑउट होने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंम्बर पर पहुँच गए है। एल्गर ने जहां 12 शतक लगाए है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम 20 शतक जमाने का रिकॉर्ड है।