Joe Root Record: जो रूट ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में रूट के पास ऐसा कारनामा करने का मौका है, जिससे वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का साल 2025 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए रूट ने इस साल अब तक कुल 1598 रन बनाए हैं। भले ही इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज 2025-26 में लगातार हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से रूट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं।
साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 35 मैचों की 42 पारियों में 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट 24 मैचों की 31 पारियों में 57.06 की शानदार औसत से 1598 रन बना चुके हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।