Top-5 Unsold players: नाम बड़े, बोली गायब! IPL 2026 Auction में ये 5 तगड़े खिलाड़ी रह गए बिना खरीदार (Image Source: Google)
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में जहां रिकॉर्ड बोली और बड़े सौदों ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनका अनसोल्ड रहना किसी को रास नहीं आया। इंटरनेशनल स्टार्स से लेकर भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों तक, कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। ये खिलाड़ी कभी फ्रेंचाइज़ियों के भरोसेमंद चेहरा रहे हैं। लेकिन इस बार ऑक्शन टेबल पर कहानी कुछ और ही रही।
मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन ने पहले ही हथौड़े से ड्रामा शुरू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। कुल 369 खिलाड़ियों में से 77 के लिए टीमों ने बोली लगाई, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में कुछ ऐसे नाम भी रहे, जिनका अनसोल्ड रहना किसी बड़े झटके से कम नहीं था।