वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL) से पहले दिल्ली कैपिटल्स नए कप्तान का ऐलान करने जा रही है। मेग लैनिंग के बाद फ्रेंचाइज़ी अब एक भारतीय खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपने के मूड में है।
वीमेंस प्रीमियर लीग की तीन बार फाइनलिस्ट रह चुकी दिल्ली कैपिटल्स अब कप्तानी में बड़ा बदलाव करने जा रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी 23 दिसंबर को WPL 2026 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। अब तक पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रिटेंशन लिस्ट में उनका नाम नहीं होने के बाद दोनों का साथ खत्म हो गया।
दिल्ली ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में मेग लैनिंग को दोबारा खरीदने की कोशिश जरूर की, लेकिन UP वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। इसके बाद से ही यह साफ हो गया था कि दिल्ली इस बार कप्तानी के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी को आगे लाना चाहती है।