आईपीएल (IPL) 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। फ्रेंचाइज़ी अपने घरेलू तेज गेंदबाज़ों पर खास फोकस कर रही है और इसी कड़ी में आवेश खान समेत तीन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका भेजने की योजना बनाई गई है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में आवेश खान और मोहसिन खान के नाम तय माने जा रहे हैं, जबकि युवा लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी भी इस ग्रुप का हिस्सा होंगे। ये खिलाड़ी अगले हफ्ते डरबन रवाना हो सकते हैं, जहां वे SA20 2025-26 सीजन के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
दरअसल, डरबन सुपर जायंट्स LSG की ही सहयोगी फ्रेंचाइज़ी है और दोनों का मैनेजमेंट एक ही है। यही वजह है कि LSG अपने गेंदबाज़ों की फिटनेस और रिकवरी पर नजदीक से नजर रखना चाहती है। अच्छी बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी न तो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं और न ही विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, ऐसे में बोर्ड से जरूरी अनुमति भी मिल चुकी है।