टीम के 2 खिलाड़ियों के प्लेयर नंबर में 100 या उससे ज्यादा के फर्क का रिकॉर्ड शायद फिर कभी नहीं बनेगा (Image Source: Google)
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज जल्दी ही शुरु हो रही है जिसमें पहला टेस्ट हेडिंग्ले में 20 जून से है। इसी के साथ, भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी:
* विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के बाद ये ऐसी पहली टेस्ट सीरीज होगी, जब विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई भी प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। विराट ने जून 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के ही विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू किया।
* जिमी एंडरसन के टेस्ट डेब्यू (मई 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के विरुद्ध) ये ऐसा पहला इंग्लिश टेस्ट सीजन है, जब वे खेलने के लिए उपलब्ध नहीं।