50 IPL मैच में बनाए सिर्फ 556 रन, रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए इतने मैच खेल कैसे गए (Image Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के एक क्रिकेटर का नाम है रियान पराग (Riyan Parag)- टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तो रिकॉर्ड भी वैसा ही होना चाहिए। 2022 आईपीएल सीजन तक रिकॉर्ड- 47 मैच की 37 पारी में 17 से भी कम औसत से 522 रन। 2023 सीजन के पहले 3 मैच में रिकॉर्ड- 29 गेंद में 34 रन यानी कि 10 अप्रैल 2023 तक आईपीएल रिकॉर्ड- 50 मैच में 556 रन 16.35 औसत और 124.38 स्ट्राइक रेट से जिसमें
50 के दो स्कोर। अब कुछ फैक्ट नोट कीजिए :
* जिन्हें बल्लेबाज गिनते हैं और 50 आईपीएल मैच खेले- उसमें ये किसी के भी सबसे कम रन हैं।