हिटमैन रोहित शर्मा ने Sydney Test में ठोका अनोखा अर्धशतक,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। रोहित ने 98 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्कों की मदद से
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। रोहित ने 98 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया में 50 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 50 इंटरनेशनल छक्के पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और क्रिस गेल शामिल हैं। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 45 और गेल ने 35 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं।
Trending
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में 50 इंटरनेशनल छक्के जड़ने के साथ ही रोहित एक देश में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रोहित ही हैं, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 36 इंटरनेशनल जड़े हैं।
पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका में 36 छक्के जड़े हैं।
Rohit Sharma & Sixes - A Love Story Made In Heaven
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #indiancricket #teamindia #teamindia #ipl #mi #mumbaiindians #rohitsharma pic.twitter.com/ZKsL4jJkVo