हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। रोहित ने 98 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया में 50 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 50 इंटरनेशनल छक्के पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और क्रिस गेल शामिल हैं। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 45 और गेल ने 35 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में 50 इंटरनेशनल छक्के जड़ने के साथ ही रोहित एक देश में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रोहित ही हैं, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 36 इंटरनेशनल जड़े हैं।