हिटमैन रोहित शर्मा ने Sydney Test में ठोका अनोखा अर्धशतक,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। रोहित ने 98 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्कों की मदद से
पहली बार हुआ ऐसा
पहली बार ऐसा हुआ है जब रोहित शर्मा ने एक फर्स्ट क्लास मैच की चौथी पारी में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। वह पहली बार विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।
बता दें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित ने एक छक्का जड़ा था। इसके साथ ही वह एक देश के खिलाफ 100 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। रोहित के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 इंटरनेशनल छक्के हो गए हैं। उनसे अलावा क्रिस गेल ने ही यह कमाल किया है। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के जड़े हैं।
Trending
भारत ने चौथे दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ किया है। वह आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 407 रनों को हासिल करने से अभी 309 रन दूर है। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।