खेल को लेकर लोगों की एक धारणा है कि खिलाड़ी लंबा और ताकतवर होना चाहिए लेकिन शायद क्रिकेट के खेल में ऐसा नहीं है। क्रिकेट खेलने के लिए लंबे कद और ताकतवर शरीर की नहीं बल्कि जोश,जुनुन और जज्बे की जरूरत है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका कद छोटा था लेकिन उनहोंने वह कर दिखाया जो शायद ही किसी ने सोचा हो और इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए।
1.क्रूगर वान विक (कद : 4 फुट 10 इंच): क्रूगर वान विक क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी रहे हैं,विक का कद केवल 4 फुट 10 इंच था। साउथ अफ्रीका में जन्मे क्रूगर वान विक ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड की तरफ से 9 टेस्ट मैच खेले हैं इसके अलावा उन्होंने 56 टी-20 मैच भी खेले हैं।
2.वाल्टर कोर्नफोर्ड (कद : 4 फुट 11 इंच): इंग्लैंड के बल्लेबाज वाल्टर कोर्नफोर्ड का कद केवल 4 फुट 11 इंच था। उनके छोटे कद की वजह से उनके साथी खिलाड़ी उन्हें टिच के नाम से बुलाते थे। वाल्टर ने 1930 में इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 496 फर्स्ट क्लास मैचों में 6554 रन बनाए हैं।