पंजाब ने कैप कोबरा को 7 विकेट से हराया
मोहाली में चल रहे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कैप कोबरा को 7 विकेट से हरा दिया
28 सितंबर/चंडीगढ़ (CRICKETNMORE) मोहाली में चल रहे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कैप कोबरा को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 11 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही ग्रुप भी में टॉप पर काबिज हो गई है। पंजाब ने अपने खेले चारों मैचों में जीत हासिल करी है। ग्रुप बी में पंजाब और होबार्ट हरिकेंस सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी रही और वीरेंद्र सहवाग औऱ मनन वोहरा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सहवाग और वोहरा दोनों ने 23-23 रन की पारी खेली। इसके अलावा मैक्सवैल ने 19 गेंदों में 2 छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली औऱ अंत तक टिके रहे। डेविड मिलर (16 रन) ने विजयी चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कोबरा के लिए रॉबिन पीटरसन ने 2 और सैब्रांड इंगेलब्रेच्ट ने 1 विकेट लिया।
Trending
इससे पहले कैप कोबराज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रिचर्ड लेवी(42रन) और हाशिम अमला(40रन) ने मिलकर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। एक समय पर कोबरा को स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन था। इसके बाद क्रीज पर आए बाकी सात खिलाड़ी 30 रन ही जोड़ पाए। कैप कोबरा के 5 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए और टीम ने 18.3 ओवरों में 135 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए अक्षर पटेल और अनुरित सिंह ने तीन-तीन औऱ परविंदर अवाना,ग्लैन मैक्सवैल,थिसारा परेरा और करणदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।