Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ जड़ सकते हैं 'रिकॉर्ड्स का छक्का ', ब्रैडमैन और धोनी से आगे निकलने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। दिसंबर में एडिलेड में...
इंग्लैंड के खिलाफ घर में सबसे ज्यादा रन
Most Runs Against England In Home Tests!!
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#sunilgavaskar #gundappaviswanath #sachintendulkar #vijaymanjrekar @sanjaymanjrekar #viratkohli #cheteshwarpujara #mljaisimha pic.twitter.com/EefvKvuemI
Trending
विराट कोहली अगर इस सीरीज में 489 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 9 टेस्ट में 843 रन बनाए हैं। वहीं बारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर 1331 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
डॉन ब्रैड से आगे निकलने का मौका
विराट कोहली ने टेस्ट में 27 शतक जड़े हैं। इस सीरीज में अगर वह तीन शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली 189 रन बनाते ही बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 11811 रन बनाए हैं। उनसे पहले दो ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर पाए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल है। पोटिंग ने बतौर कप्तान 15440 इंटरनेशनल रन और स्मिथ ने 14878 इंटरनेशनल रन बाए हैं।