इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। दिसंबर में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद यह कोहली का पहला टेस्ट मैच होगा।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली ने 655 रन औऱ 2018 में उनके घर में ही 593 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में कोहली के निशान पर 5 महारिकॉर्ड रहेंगे, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए 55 मैचों में भारत को 33 में जीत मिली है। जिसमें 20 भारतीय सरजमीं पर मिली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर भारतीय टीम दो मैच जीत जाती है तो कोहली भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। इस मामले में वह एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें 21 जीत भारतीय धरती पर मिली हैं।
Virat Kohli Need 2 More Wins To Go Past Ms Dhoni
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 1, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#cricket #indveng #msdhoni #viratkohli #indiancricket #testcricket pic.twitter.com/CeD7fe7D31