Cricket Image for शिखर धवन-पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी में की रिकॉर्ड्स की बरसात, IPL इतिहास में पहली ब (Image Source: BCCI)
शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने, आइए उनपर डालते हैं एक नजर।
आईपीएल में 600 चौके
शिखर धवन ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह आईपीएल में 600 चौके मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।