एन.श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पहले चैयरमैन बन गए हैं। श्रीनिवासन को दुनिया का सबसे पावरफुल क्रिकेट प्रशासक माना जाता है। वैसे उनका आईसीसी का चैयरमैन काफी पहले ही तय हो चुका था केवल औपचारिकताएं बाकी थी। आइए जानतें हैं कि श्रीनिवासन ने आईसीसी के अध्यक्ष पद तक का सफर कैसे तय किया।
श्रीनिवासन ने 2001 में क्रिकेट प्रशासक के तौर पर अपना सफर शुरू किया था। सबसे पहले उन्होंने तमिलनाडु के वेल्लार जिला क्रिकेट के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और जीते भी। क्रिकेट में उन्हें लाने का श्रेय तत्कालीन बीबीसीआई अध्यक्ष एसी मुथ्थैया ( अन्नामली चिदंबरम मुथैया) को दिया जाता है। मुथैया 1999 से से 2001 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। कहा जाता है कि दोनों कॉलेज के दोस्त थे।
मुथैया तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। 2002 में जब उनका कार्यकाल पूरा हुआ तो श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने। बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर जगमोहन डालमिया का कार्यकाल खत्म होने के बाद जब शरद पवार ( 2005-08) बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने तो उन्हें बोर्ड का कोषाध्यक्ष बनाया गया।