"बॉस ये स्टाइल का मामला है"
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है । क्रिकेट प्रेमियों की आखों में एक बार फिर से क्रिकेट के रंगमंच की रोमांच की खुमारी
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है । क्रिकेट प्रेमियों की आखों में एक बार फिर से क्रिकेट के रंगमंच की रोमांच की खुमारी साफ तौर पर देखी जा सकती है। क्रिकेट के अलावा जो आईपीएल को मनमोहक बनाता है वो है खिलाड़ियों का स्टाइल जिससे आईपीएल ग्लैमर से घिर जाता है। ऐसे में इस आईपीएल में कुछ खिलाड़ी पर नजर दौड़ैते हैं जो अपने हेयरस्टाइल , टैटू , हरकतों के अलावा मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो सकते हैं।
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू)
Trending
अपने बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को मदहोश करने वाले कोहली स्टाइल के मामलें में भी सबसे आगे हैं। टीम इंडिया के पोस्टर ब्वॉय बन चुके विराट कोहली स्टाइलिश दिखने में वाकई अलग मुकाम रखते हैं। दोनों बाजुओं पर कई टैटू से स्टाइल बिखेरते इस बेहतरीन बल्लेबाज की हेयरस्टाइल भी दर्शकों खासकर महिला फैन को आहें भरने पर मजबूर कर देता है। इसमें कोई शक नहीं विराट कोहली की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। इसका ही कारण है देश – विदेश की पॉपुलर कॉरपोरेट घराने कोहली को अपने ब्रांड्स के साथ जोड़ना चाहती हैं। वैसे , विराट कोहली अपने स्टाइल और आकर्षक शारीरिक संरचना के चलते लोकप्रियता के मामले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ चुके हैं। भारतीय फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा के साथ प्यार की पींगे बढ़ाने वाले कोहली इस बार भी अपनी स्टाइलिश इमेज से आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाने में सबसे आगे हो सकते हैं।
ब्रैंडन मैकुलम (चेन्नई सुपर किंग्स)
किवी कप्तान और वर्ल्ड कप 2015 में अपनी धमाकेदार और विस्फोटक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम स्टाइल के मामलें में कोहली के बाद सबसे ग्लैमर क्रिकेटर के रूप में क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन आईपीएल 2015 में भी करेंगे। बेहद ही आकर्षक कद काया के धनी मैकुलम अपने टैटू के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में खासा पहचान रखते हैं। मैक्कुम को फॉलों कर कई खिलाड़ियों ने भी टैटु गुदवाए हैं। मैकुलम की मंदमंद मुस्कान और सौम्यता हजारों – करोड़ों लोगों को दिवाना बना चुकी है। आईपीएल 2015 में भी मैकुलम अपनी अदाओं से इंडिया के त्योहार आईपीएल को जिंदा दिल कर देगें।
लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)
अकसर फुटबॉल खिलाड़ियों को हम फैशन और स्टाइल में मैदान पर अपना खेल दिखाते हुए देखते हैं । अनुठे किस्म के हेयर स्टाइल के साथ फुटबॉलर मैदान पर किक मारते हुए दिखाई पड़ते रहते हैं। इस मामलें में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने बेहद ही निराला हेयर स्टाइल रखकर सिर्फ फुटबॉलर के स्टाइलिश होने के प्रथा को तोड़ दिया। अपने रंग – बिरंगे घुंघराले बालों और कातिल मुस्कान के अलावा आइब्रो पीयरसिंग की अदा से क्रिकेट प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया है। लसिथ मलिंगा के इस अनोखे स्टाइल से आईसीसी भी कई बार मलिंगा के लिए कसीदे पढ़ चुकी है। इस आईपीएल में भी श्रीलंका के इस स्पीड स्टार से बेहतरीन गेंदबाजी के साथ रंग – बिरंगे बालों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन होने की उम्मीद है।
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू)
स्टाइल के मामले में इस विस्फोटक बल्लेबाज का कोई सानी नहीं है। एक तरफ अपने बेहद ही रंगीन कपड़ो और रंग – बिरंगे गिलेयर्स और मैदान पर खुश-मिजाजी रहने के अलग – अलग तरिकों से दर्शकों का खुब मनोरंजन करने वाले क्रिस गेल स्टाइल आइकॉन की तरह हैं। आईपीएल 8 में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी क्रिस गेल की ओर से विस्फोटक पारी के साथ- साथ मैदान पर मनमोहक गेंगनम स्टाइल भी देखना चाहेगी।
मिचेल जॉनसन ( किंग्स इलेवन पंजाब )
अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को दांतों तले उगली दबाने पर मजबूर करने वाले मिचेल जॉनसन स्टाइल के मामले में भी उतना ही असरदार लगते हैं जितना अपनी गेंदबाजी में। जॉनसन ने अपने एक हाथ पर चाइनीज ड्रेगन के जैसा टैटु बनवा रखा है। इतना ही नहीं जॉनसन ने अपने बाई पसली पर एक बड़ी बिल्ली के साथ – साथ शरीर के बाकी कई हिस्सों पर टैटू गुदवा रखे हैं। जॉनसन के लिए टैटू गुदवाना शौक के बजाय एक मेनिया की तरह है।
शेन वाटसन- (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन भी स्टाइल के मामले में इन खिलाड़ियों के साथ समान रूप में खड़े नजर आते हैं। अपने बल्लेबाजी में मैच का रूख किसी भी पल मोड़ने की क्षमता रखने वाले शेन वॉटसन के बिखरे बाल, मनमोहक मुस्कान और लाजबाव पर्सनालिटी से क्रिकेट जगत का दिल जीत चुके हैं। आईपीएल में शेन वॉटसन का सुंदर व्यक्तित्व एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को घायल होने पर मजबूर करेगा। शेन वॉटसन की चमकीली आंखों की अदा जिससे शब्दों को बयां करने की जो क्षमता रखती हैं वो वाकई काबिले तारीफ है।
(विशाल भगत/CRICKETNMORE)