हर कामयाब पिता चाहता है कि अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन है तो उसका बेटा भी उसका बेटा अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन ही बने । क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही है। दुनिया का हर कामयाब क्रिकेटर चाहता है कि उनका बेटा एक बड़ा क्रिकेटर ही बने। इंडिया समेत दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने पिता या दादा और परदादा से विरासत में क्रिकेट मिला है। कई बेटों ने अपने पिता की तरह क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुना। इसमें कई सफल रहे और कुछ क्रिकेटर नाकाम रह गए। आइए हम आपको उन क्रिकेटरों के बातते हैं जिन्हें विरासत में क्रिकेट मिला।
1. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दादा, पिता और पुत्र
जॉर्ज हैडली और रॉन हैडली, दोनों वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट खेले। डीन हैडली इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेले।
मोहम्मद जहांगीर खान इंडिया की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले । माजिद खान और बाजिद खान ने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेला।