Cricket Image for ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो किसी और युग में पैदा होते तो सुपरस्टार्स होते (Image Source: Google)
ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। हमारे देश में इतनी प्रतिभा है कि कई बार तो सुविधाओं या अवसरों की कमी के कारण कुछ टैलेंटेड खिलाड़ियों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। जब हम भारत में क्रिकेट की बात करते हैं, तो कई ऐसे खिलाड़ी भी रह चुके हैं और इस समय भी खेल रहे हैं, जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनाने में असफल रहे हैं।
टीम इंडिया के मौजूदा लॉट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो इस समय टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं और अगर यही खिलाड़ी एक अलग युग में पैदा हुए होते तो आज ये बहुत बड़े सितारे हो सकते थे। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
1. संजू सैमसन