ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो किसी और युग में पैदा होते तो सुपरस्टार्स होते
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनका करियर बर्बाद हो रहा है और अगर वो किसी और युग में पैदा होते तो आज टीम इंडिया के सुपरस्टार्स होते।
ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। हमारे देश में इतनी प्रतिभा है कि कई बार तो सुविधाओं या अवसरों की कमी के कारण कुछ टैलेंटेड खिलाड़ियों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। जब हम भारत में क्रिकेट की बात करते हैं, तो कई ऐसे खिलाड़ी भी रह चुके हैं और इस समय भी खेल रहे हैं, जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनाने में असफल रहे हैं।
टीम इंडिया के मौजूदा लॉट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो इस समय टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं और अगर यही खिलाड़ी एक अलग युग में पैदा हुए होते तो आज ये बहुत बड़े सितारे हो सकते थे। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।
Trending
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन उन दुर्लभ बल्लेबाजों में से एक हैं जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन इतनी बहुमुखी प्रतिभा के बावजूद, वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मौके पाने में नाकाम रहे। सैमसन को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इतना टैलेंटेड खिलाड़ी अगर किसी और युग में पैदा होता तो आज टीम इंडिया का नियमित सदस्य होता।
2. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी एक ऐसा नाम जो लगातार एक के बाद एक आईपीएल सीज़न में अपने बल्ले से खुद को साबित करता हुआ आ रहा है लेकिन इस खिलाड़ी को भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। कई बार टीम में चयन तो हुआ लेकिन सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए। त्रिपाठी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं लेकिन केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में मौजूदगी के चलते फिलहाल उनकी भारतीय सेटअप में कोई जगह नहीं है। त्रिपाठी को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में एक और खिलाड़ी का करियर बर्बाद होता हुआ दिख रहा है।
3. शेल्डन जैक्सन
Also Read: Live Cricket Scorecard
भारतीय घरेलू सर्किट में शेल्डन जैक्सन को रन-मशीन के नाम से जाना जाता है लेकिन उन्हें भी अभी तक भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। सौराष्ट्र के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए उम्र भी निकलती जा रही है और इस समय ऐसा लग रहा है कि उनकी उम्र ऐसे ही निकलती जाएगी लेकिन उन्हें नीली जर्सी में खेलता देखने का फैंस का सपना धरा का धरा रह जाएगा। शुरुआत में, जैक्सन एमएस धोनी की वजह से जगह नहीं बना पाए थे और अब, चयनकर्ताओं ने ईशान किशन और ऋषभ पंत में इतना निवेश किया है कि जैक्सन के लिए कोई जगह नहीं है।