Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'बोल्ड' आउट करने वाले टॉप-4 गेंदबाज

किसी भी गेंदबाज को विरोधी टीम के बल्लेबाज को कैच या एलबीडबल्यू आउच करने से ज्यादा बोल्ड आउट करने की ज्यादा खुशी होती है,खास जबकि बात क्रिकेट के सबसे पुराने औऱ बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की हो। आज हम

Advertisement
 top 4 bowlers with most bowled dismissals in test cricket
top 4 bowlers with most bowled dismissals in test cricket (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2020 • 01:27 PM

किसी भी गेंदबाज को विरोधी टीम के बल्लेबाज को कैच या एलबीडबल्यू आउच करने से ज्यादा बोल्ड आउट करने की ज्यादा खुशी होती है,खास जबकि बात क्रिकेट के सबसे पुराने औऱ बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की हो। आज हम आपको उन 4 गेंदबाजों के नाम बताएंगे,जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2020 • 01:27 PM

मुथैया मुरलीधरन

Trending

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों मे 800 विकेट हासिल किए। इसमें से 167 विकेट उन्होंने विरोधी बल्लेबाज को बोल्ड करके हासिल किए थे। 


जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब तक के अपने टेस्ट करियर मे 152 टेस्ट मैच खेले हैं और 587 विकेट हासिल किए हैं। इसमें से 116 विकेट उन्होंने विरोधी बल्लेबाज को बोल्ड करके हासिल किए थे। इस लिस्ट में वह अकेले खिलाड़ी हैं,जो मौजूदा समय मे खेल रहे हैं। 


शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 145 मैचों में 708 विकेट चटकाए। इस दौरान इसमें से 116 विकेट उन्होंने विरोधी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके हासिल किए थे। 


फ्रैड ट्रूमैन

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज फ्रैड ट्रूमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले और 307 विकेट अपने खाते में डाले। इस दौरान इसमें से 103 विकेट उन्होंने विरोधी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके हासिल किए थे। 


     
 

Advertisement

Advertisement