Cricket Image for IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनका आईपीएल में है सबसे बेहतर बॉलिंग एवरेज, 26 साल का खिल (Image Source: Google)
Best Bowling Averages in IPL: फटाफट फॉर्मेट में बल्लेबाज़ खूब रन बनाते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी चौके छक्कों की बारिश होती है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ों से भरी इस लीग में सबसे बेहतर एवरेज यानी औसत से गेंदबाज़ी की है।
5. एमएफ महरूफ (MF Maharoof): इस लिस्ट में एमएफ महरूफ पांचवें पायदान पर विराजमान हैं। इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 17 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने महज 19.78 की औसत से गेंदबाज़ी की। महरूफ के नाम आईपीएल में कुल 23 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान 156 रन भी बनाए।

