Top 5 Cricketers with Most International Runs (Google Search)
क्रिकेटर जगत में हर बल्लेबाज अपने बेहतरीन खेल से अपने करियर को यादगार बनाना चाहता है। मगर कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए जिन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की खूब धुलाई की। आइये जानते है अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे जयादा रन बनाने वाले टॉप -5 बल्लेबाजों के बारे में।
सचिन तेंदुलकर
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सर्वोत्तम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल मैचों के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने करियर में 664 मैच खेलते हुए कूल 34,357 रन बनाये है जिसमे टेस्ट में उन्होंने 15921 रन ,वनडे में 18426 रन और 1 टी-20 मुकाबले में 10 रन बनाये है। ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के मारनें वाले टॉप 5 बल्लेबाज

वर्ल्ड के शानदार बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 560 मैच खेलते हुए कूल 27483 रन बनाये है। पोंटिंग ने टेस्ट में 13378 रन ,वनडे में 13704 रन और टी-20 मैचों में कूल 401 रन बनाये है।
क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के कैलिस ने इंटरनेशनल करियर में 519 मैच खेलते हुए कूल 25534 रन बनाये है।कैलिस ने टेस्ट में 13289 रन ,वनडे में 11579 रन और टी -20 में 666 रन बनाये है।