IPL 2025 में सबसे ज्यादा उम्र के 5 खिलाड़ी, धोनी हैं सबसे ऊपर (Image Source: Twitter)
Top 5 oldest players in IPL 2025: आईपीएल ने कई भ्रम गलत साबित कर दिए- इसमें जितनी हिस्सेदारी युवा क्रिकेटरों की है उतनी ही अनुभवी क्रिकेटरों की। क्या आप विश्वास करेंगे कि आईपीएल 2025 में 5 ऐसे खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं जिनकी उम्र 37 साल से भी ज्यादा है? ऐसी लिस्ट में पहला नाम एमएस धोनी का है और ये नाम लेना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं। उसके बाद?
इस चर्चा को आगे बढ़ाने से पहले ये देख लें कि इस मामले में आईपीएल रिकॉर्ड एक चुनौती है और 2025 सीजन शुरू होने से पहले के टॉप 5 सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी :
ब्रैड हॉग - 45 साल 92 दिन